नोएडा, दिसम्बर 12 -- नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज होगी। इसमें बीते समय में न्यायालय के फैसलों से संबंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे। बैठक में आधा दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से यूनिफाइड पॉलिसी में किए गए संशोधन को मंजूरी दी जाएगी। जिले के तीनों प्राधिकरण में संपत्ति आवंटन नियमों में एकरूपता के लिए यूनिफाइड पॉलिसी बनाई गई है। इसके अलावा मैक्स बिल्डर, आरओ कैंट व एक अन्य न्यायालय से संबंधित प्रस्ताव है। अधिकारियों ने बताया कि यूनिफाइड पॉलिसी में बदलाव के प्रस्ताव में दादा-दादी, नाना-नानी को रिश्तेदार की श्रेणी में शामिल करने और इनसे मिली संपत्ति को ट्रांसफर शुल्क के दायरे से बाहर रखा जाना है। इसके अलावा छोटे व्यावसायिक भूखंड व दुकानों के आवंटन के नियम सरल किया जाना, शेयर हो...