नोएडा, फरवरी 1 -- नोएडा में ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होकर 1.55 करोड़ रुपये गंवाने वाले एक व्यवसायी को नोएडा पुलिस की साइबर सेल की बदौलत दो महीने से भी कम समय में अपना पैसा वापस मिल गया। पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधियों ने ब्रिटेन के एक विक्रेता की जाली ईमेल आईडी बनाई और व्यवसायी को धोखा देकर 145,308.53 ब्रिटिश पाउंड (लगभग 1.55 करोड़ रुपये) एक बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जालसाजों ने व्यवसायी और विक्रेता के बीच ईमेल संचार को बाधित कर दिया और एक नकली ईमेल आईडी बनाई जो असली के जैसी ही थी। इसके बाद व्यवसायी को सामग्री भेजने का आश्वासन दिया और उसे भुगतान करने को कहा। अधिकारियों ने कहा कि व्यवसायी ने किसी भी गड़बड़ी के शक के बिना 6 दिसंबर 2024 को जालसाजों के बताए अनुसार, उक्त बैंक खाते में रकम जमा कर दी। हाला...