नोएडा, अगस्त 30 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। अलग-अलग थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के पास से चोरी की बाइक और स्कूटी, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। घायल बदमाशों के कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सभी घायल बदमाश दिल्ली के अलग-अलग हिस्से के रहने वाले हैं। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों स्कूटी सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की थी। इसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई। सेक्टर-58 थाने की पुलिस शुक्रवार रात दस बजे के करीब एनआईबी चौकी के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उधर से एक स्...