लखनऊ, मार्च 10 -- - यूपी राज्य विद्युत नियामक आयोग ने एनपीसीएल से मांगे बीते पांच साल के आंकड़े, यूपीएसएलडीसी ने शुरू की कार्रवाई लखनऊ, विशेष संवाददाता अब नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) को भी अपनी बिजली आपूर्ति के आंकड़े पब्लिक डोमेन में डालने होंगे। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के लोक महत्व के प्रस्ताव पर सुनवाई करते हुए सोमवार को इसके आदेश दिए। आयोग ने एनपीसीएल से बीते पांच साल के आंकड़े यूपी राज्य भार वितरण केंद्र (यूपीएसएलडीसी) को उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद यूपीएसएलडीसी ने भी इस संबंध में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। नोएडा पावर कंपनी पर आरोप थे कि वह अपने क्षेत्र में आने वाले तकरीबन 118 गांवों को रोस्टर से भी कम बिजली आपूर्ति कर रहा है। इसके उलट कंपनी का दावा था कि वह गांवों को 20-21 घ...