हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित सीबीएसई नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हापुड़ की 13 छात्राओं ने भाग लेकर 7 मैडल झटके। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें छात्राओं ने तीन सिल्वर, चार ब्रॉन्ज समेत सात पदक जीते। शूटिंग प्रतियोगिता में सोम्या त्यागी, उर्वी त्यागी, अर्पिता सिंह ने ब्रॉन्ज मैडल झटका, परी अग्रवाल, सौम्यता, नित्या ने सिल्वर मैडल जीता। किंजल, वर्षा असवाल, तितीक्षा शर्मा, एकता, माही चौधरी, आयुषी सिंह, माही त्यागी का प्रदर्शन भी बेहतर रहा। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...