नोएडा, दिसम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा लगातार दूसरे दिन देश में सबसे प्रदूषित शहर रहा है। यहां का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 410 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा दूसरे सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का एक्यूआई 376 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के दोनों शहरों का एक्यूआई क्रमश: 13 और 32 अधिक रहा। प्रदूषित तत्व पीएम-10 और पीएम-2.5 की मात्रा 500 के आसपास रही। गुरुवार को नोएडा का एक्यूआई 397 था, जबकि ग्रेनो का एक्यूआई 344 दर्ज किया गया था। नोएडा में सेक्टर-1, 114 और 125 की हवा गंभीर श्रेणी में रही। सेक्टर-1 का एक्यूआई 454 रहा। सेक्टर-62 का एक्यूआई 353 रहा। सेक्टर-116 का 411 और सेक्टर-125 में 404 एक्यूआई रहा। ग्रेनो के नॉलेज पार्क-5 का एक्यूआ...