नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 21 -- नोएडा होकर फरीदाबाद और दक्षिणी दिल्ली जाने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई है। अगले तीन दिन तक इस संख्या में और इजाफा होगा। ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली आने-जाने वाले चालकों को जाम में फंसना पड़ सकता है, क्योंकि चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर वाहनों को रोक-रोककर चलाया जा रहा है। दिल्ली से आकर कांवड़िये चिल्ला बॉर्डर से नोएडा के ओखला पक्षी विहार होकर कालिंदी कुंज से दिल्ली की तरफ निकलते हैं। शिवरात्रि पर 23 जुलाई को जलाभिषेक होगा। ऐसे में नोएडा होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि अगले तीन दिन सबसे ज्यादा कांवड़िये यहां से होकर गुजरेंगे। इनमें पैदल के साथ-साथ डाक कांवड़ भी शामिल होंगी। यह भी पढ़ें- दिल्ली में कांवड़ियो...