नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा डिपो से 30 दिसंबर से सेवा शुरू होगी, यात्री एक हफ्ते तक लाभ उठा सकेंगे नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा डिपो से नए साल के लिए 30 दिसंबर से विशेष बस सेवा शुरू होगी। इसमें हरिद्वार, कोटद्वार, देहरादून और हल्द्वानी के लिए अतिरिक्त बस चलाई जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार हर साल नया वर्ष मनाने के लिए इन शहरों को बड़ी संख्या में यात्री निकलते हैं। करीब एक हफ्ते तक अतिरिक्त बसों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में 305 बसें हैं। इसमें नोएडा डिपो की 188 बसें शामिल हैं। डिपो की सभी बसें साधारण और सीएनजी से चलने वाली हैं। डिपो से तमाम शहरों के लिए बसे चलती हैं। सभी बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा है। यात्री www.upsrtc.up.gov.in पर क्लिक करके बस में सीट बुक करा सकते हैं। डिपो की अपनी वातानुकूलित...