नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा डिपो से आठ साल बाद एक बार फिर अनुबंध पर प्राइवेट बसें चलाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम सोमवार को 10 रूटों पर साधारण बस चलाने के लिए टेंडर जारी करेगा। यह बसें जिले के ग्रामीण रूट पर उतारी जाएंगी। इसके लिए प्रावधान में संशोधन किया गया है। वर्ष 2017 में नोएडा डिपो से अनुबंध पर प्राइवेट ऑपरेटर की दो वातानुकूलित बसें चलती थीं। दोनों बसें जनरथ थीं। इसमें एक बस नोएडा से प्रयागराज और दूसरी लखनऊ के लिए चलती थी। कुछ समय बाद प्राइवेट ऑपरेटर ने घाटे का हवाला देते हुए बसों की सुविधा को जारी रखने में अक्षमता जाहिर की। इसके बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से करार खत्म हो गया। अधिकारियों का कहना था कि दूसरे प्रदेश के परिवहन निगम के साथ करार कर ऑपरेटर बस की सुविधा शुरू करना चाहता है, इस कारण उसने कदम पीछे खींचे है...