नोएडा, अक्टूबर 11 -- दस रूटों पर बस चलाने के लिए टेंडर जारी होगा, पहले के प्रावधानों में संशोधन किया गया, यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ेगी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। आठ साल बाद नोएडा डिपो से एक बार फिर अनुबंध पर निजी बसें चलाने की तैयारी है। परिवहन निगम सोमवार को दस रूट पर साधारण बस चलाने के लिए टेंडर जारी करेगा। यह बसें जिले के ग्रामीण रूट पर उतारी जाएंगी। इसके लिए प्रावधान में संशोधन किया गया है। वर्ष 2017 में नोएडा डिपो से अनुबंध पर निजी ऑपरेटर की दो वातानुकूलित बसें चलती थीं। दोनों बसें जनरथ थी। इसमें एक बस नोएडा से प्रयागराज और दूसरी लखनऊ के लिए चलती थी। कुछ समय बाद निजी ऑपरेटर ने घाटे का हवाला देते हुए बसों की सुविधा को जारी रखने में अक्षमता जाहिर की। इसके बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से करार खत्म हो गया। अधिकारियों का कहना था कि दूसरे ...