नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। मोरना स्थित नोएडा डिपो में 15 जुलाई को रोजगार मेला लगेगा। इसमें परिचालक के लिए महिला अभ्यर्थियों के दस्तावजों की जांच और निगम की निर्धारित शर्तों के पालन पर सीधे नौकरी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि इससे पहले हुए रोजगार मेले में यूपी में 6508 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 1328 का संविदा परिचालक पद पर चयन किया गया था। इनमें से 919 महिलाएं कार्य कर रही हैं। वहीं, 409 महिलाएं परिचालक पद का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से महिला परिचालक पद के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और एनसीसी, एनएसएस और स्काउट-गाइड संस्था के माध...