नोएडा, दिसम्बर 1 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फिर से बढ़ गया। नोएडा का एक्यूआई सोमवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले शहर का एक्यूआई 300 से कम था। रविवार के मुकाबले में नोएडा का एक्यूआई 42 अंक बढ़ गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई में 28 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। नोएडा का एक्यूआई 321 और ग्रेटर नोएडा का 296 दर्ज किया गया। नोएडा में सबसे अधिक वायु प्रदूषण सेक्टर-125 और 116 में रहा। यहां का एक्यूआई 348 रहा। ग्रेनो में नॉलेज पार्क फाइव का एक्यूआई सबसे अधिक 327 दर्ज किया गया। सभी स्थानों पर पीएम 2.5 और 10 का अधिकतम स्तर 400 से अधिक रहा। पिछले चार सालों के नवंबर में यह नवंबर सबसे वायु प्रदूषित महीना रहा। प्रदूषित कण आसमान में ज्यादा ऊपर नहीं जाने और नमी के कारण सुबह स्मॉग बना रहा। दोपहर में ...