नोएडा, अक्टूबर 28 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा और ग्रेनो के लोगों को मंगलवार को प्रदूषण से मामूली राहत मिली। तीन दिनों के बाद एक्यूआई बेहद खराब के बजाए खराब श्रेणी में दर्ज किया। इस महीने पहली बार ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई नोएडा से छह अंक अधिक रहा, लेकिन एक्यूआई खराब श्रेणी में ही रहा। जिले में सुबह से शाम तक आसमान में स्मॉग बना रहा, जिससे दृश्यता एक किलोमीटर तक रही। बादल छाए रहने और नमी के कारण प्रदूषित कण आसमान में ज्यादा ऊपर तक नहीं फैल पाए। दोपहर में स्मॉग में मामूली कमी आई, लेकिन शाम होते ही यह बढ़ गया। नोएडा का एक्यूआई 290 और ग्रेटर नोएडा का 296 दर्ज किया गया। एक दिन पहले के मुकाबले नोएडा का एक्यूआई 37 अंक कम हुआ। वहीं, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 12 अंक बढ़ गया। नोएडा का एक्यूआई खराब श्रेणी में होने के बावजूद सेक्टर-125, 116 और सेक्...