नोएडा, नवम्बर 30 -- गौतम बुद्ध नगर जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का महा अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को छुट्टी के दिन भी SIR के महा अभियान में जिले में 18 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में वोटर उमड़े। लोगों की ओर से एसआईआर के फार्म भरे गए। लोगों ने SIR के साथ ही फार्म-6 और फार्म-8 भी भरे। वहीं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में SIR के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की और बताया कि 1 दिसंबर सोमवार और 2 दिसंबर मंगलवार को विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में लोग एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।चलाया जा रहा महा अभियान गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने प्राधिकरण समन्वयक, स्वयंसेवकों, आरडब्ल्यूए, एओए प्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारियों, श्रम ...