नोएडा, नवम्बर 29 -- नोएडा, संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को शनिवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली। शुक्रवार की तुलना में दोनों शहरों के एक्यूआई में क्रमश: 78 और 90 अंकों की कमी दर्ज की गई। हालांकि, नोएडा देश के पांच सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल रहा। नोएडा का एक्यूआई शनिवार को बेहद खराब श्रेणी में 310 और ग्रेटर नोएडा का खराब श्रेणी में 288 दर्ज किया गया। सुबह दस बजे नोएडा का एक्यूआई 358 था। वहीं, ग्रेटर नोएडा का 283 रहा था। नोएडा के सेक्टर-125 और सेक्टर-116 का एक्यूआई 350 को पार कर गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क फाइव का एक्यूआई बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। चार स्थानों पर पीएम 2.5 और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 500 रहा। इस महीने नोएडा में एक भी दिन एक्यूआई 200 से कम नहीं हुआ। ग्रेटर नोएडा में महज एक दिन हवा मध्यम श्रेणी (...