नोएडा, जनवरी 28 -- नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच निर्माणाधीन नए मार्ग को जल्द शुरू करने की तैयारी है। इस परियोजना का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने मंगलवार को हिंडन पर बन रहे पुल का जायजा लिया।हिंडन पर बन रहा पुल नोएडा-ग्रेनो के बीच आवागमन को और आसान बनाने के लिए नॉलेज पार्क-3 से नोएडा सेक्टर-146/147 के बीच हिंडन पर पुल बन रहा है। इसके दोनों तरफ नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है।24 करोड़ रुपये हो रहे खर्च अधिकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की तरफ संपर्क मार्ग की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है, जिसे बनाने में लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। प्राधिकरण इसे शीघ्र बनाने के लिए प्रयासरत है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने मंगलवार को निर्माणाधीन सड़क का जायजा लिया और ...