नोएडा, नवम्बर 6 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रदूषण में गुरुवार को मामूली बढ़ोतरी हुई। दोनों शहरों का एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। एक दिन पहले ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में था। एक दिन पहले के मुकाबले नोएडा का एक्यूआई 42 अंक बढ़ा और यह 257 दर्ज किया गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई में 41 अंक की बढ़ोतरी हुई। यह 228 रहा। नोएडा का सबसे अधिक प्रदूषित स्थान सेक्टर-125 रहा। यहां का एक्यूआई 271 दर्ज किया गया। दो दिनों से नोएडा का एक्यूआई खराब श्रेणी में है। इससे पहले तीन दिन बेहद खराब श्रेणी में रहा था। पांच दिनों का एक्यूआई नवंबर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, 6, 257, 228, 5, 215, 187, 4, 304, 262, 3, 312, 300, 2, 348, 340,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...