नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- नोएडा जिला प्रशासन की अगले सप्ताह तक नए सर्किल रेट लागू करने करने की तैयारी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को पांच अप्रैल तक प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव को मूल्यांकन दर सूची में समाहित करने के लिए कहा। फ्लैट खरीदारों ने रजिस्ट्री न होने तक नए सर्किल रेट लागू नहीं करने की गुहार लगाई है। जिला प्रशासन को प्राप्त आपत्तियों में फ्लैट खरीदारों ने उनके भविष्य को लेकर चिंता जताई है। खरीदारों ने प्रशासन से कहा कि जब तक उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो जाती है, जब तक उस क्षेत्र में नए सर्किल रेट लागू न किए जाएं। खरीदारों ने डीएम को बताया कि तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में ऐसे करीब एक लाख से अधिक खरीदार हैं, जिन्हें फ्लैट पर कब्जा मिल चुका। वह वहां वर्षों से फ्लैट में रह रहे हैं, लेकिन बिल्डरों द्वारा बकाया न चुकाने के चलते...