विक्रम शर्मा। नोएडा, सितम्बर 13 -- नोएडा-ग्रेटर नोएडा शहर का अधिकांश हिस्सा बस चुका है। इन दोनों शहरों के बीच रोजाना लाखों लोग नौकरी, व्यवसाय, पढ़ाई और कामकाज के लिए आते-जाते हैं। इन लोगों के लिए इन दोनों शहरों के बीच सिर्फ एक रूट पर ही मेट्रो चल रही है। वह भी उस रूट पर जहां सवारियों की संख्या अधिक नहीं है। जिन रूट पर सबसे ज्यादा जरूरत है, वहां पर मेट्रो चलाने के लिए योजना सात-आठ साल से फाइलों में घूम रही है। नोएडा को ग्रेनो से मुख्यत: चार रास्ते जोड़ते हैं। इनमें नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से ग्रेटर नोएडा के परी चौक, नोएडा के सेक्टर-37 से सूरजपुर, नोएडा के सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा के सेक्टर-51 से फेज टू होते हुए परी चौक समेत ग्रेनो के आगे का हिस्सा आता है। इस समय नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक मेट्रो ...