नोएडा, जुलाई 13 -- नोएडा के सेक्टर-145 नलगढ़ा के पास से हिंडन पुल के जरिए ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक तक बनने वाला नया रोड अगले साल मार्च तक पूरा होगा। हिंडन पर पुल बनने के काम की रफ्तार बेहद धीमी है, जिसकी वजह से परियोजना को पूरा होने में समय लग रहा है। पुल के एक तरफ नोएडा प्राधिकरण और दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एप्रोज रोड बनाने का काम कर रहे हैं, जबकि हिंडन पर पुल बनाने का काम सेतु निगम के पास है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सड़क बनाने का काम इस साल अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सेक्टर-146 के सामने हिंडन पर पुल से नोएडा को जोड़ने के लिए 850 मीटर की अप्रोच रोड बनाई जा रही है। यह सड़क हिंडन पुल से ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-145 की 45 मीटर रोड से जोड़ देगी। डूब क्षेत्र और नदी के किनारे की इस सड़क पर जल निकासी ...