नोएडा। हिन्दुस्तान, अप्रैल 26 -- नोएडा में हिंडन पुल के जरिये नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए नया रोड सितंबर तक तैयार हो जाएगा। यह सड़क सेक्टर-146-147 के जरिये ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर से जुड़ जाएगी। अभी लोगों को परी चौक होकर आना-जाना पड़ता है। नोएडा प्राधिकरण ने हिंडन पर निर्माणाधीन पुल को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड बनाने का काम 52 प्रतिशत पूरा कर लिया है। नोएडा प्राधिकरण को पुल से पहले और बाद में दोनों तरफ सड़क बनाने का जिम्मा मिला है। यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में 45 KM लंबे NH 352W से जुड़ा बड़ा अपडेट, NHAI ने तय की नई डेडलाइन प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सड़क बनाने के लिए पत्थर डालने का काम शुरू कर दिया गया है। सेक्टर-146-147 के मध्य एक्सप्रेसवे के समानांतर निर्मित 45 मीटर चौड़ी सड़क से हिंडन पर पुल का निर्माण कराया जा रहा...