ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 19 -- नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सुगम आवागमन के लिए नया संपर्क मार्ग (लिंक रोड) अगले साल मार्च तक मिल जाएगा। इसके लिए नॉलेज पार्क तीन से हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल तक बन रहे एक किलोमीटर लंबी सड़क का काम तेज कर दिया गया है। पुस्ता के किनारे अंडरपास का काम पूरा हो गया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सेतु निगम हिंडन नदी पर पुल का निर्माण कर रहा है। इसका 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है। हिंडन पुस्ता के किनारे ग्रेटर नोएडा की तरफ अंडरपास भी बन चुका है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए शारदा गोलचक्कर से हिंडन पुल तक बनाई जा रही एक किलोमीटर लंबी सड़क का अब तक 35 फीसदी काम हुआ है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्र म...