नोएडा, नवम्बर 30 -- नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। जिले के किसानों की जमीनें भी अब बढ़ी दरों पर अधिग्रहित करने की तैयारी है। इसके लिए नई मुआवजा दरों पर विचार चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के दौरे के दौरान इस मामले के उठने के बाद शासन स्तर पर अधिकारियो को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन पूर्व जिले के दौरे पर थे। इस दौरान जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने उनके सामने जमीन अधिग्रहण के समय नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मिलने वाली मुआवजे की राशि को बढ़ाने का आग्रह किया था। विधायक ने कहा था कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लंबे समय से मुआवजा राशि नहीं बढ़ी है, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए। विधायक की मानें तो मुख्यमंत्री ने इस मामले में औद्योगिक विकास आयुक्त को जमीन अधिग्रहण की राशि में संशोधन के निर्द...