नोएडा, मई 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बुधवार देर रात तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे। रात तेज आंधी के कारण गिरे बिजली के हाईटेंशन लाइन पोल को यातायात पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क से किनारे करवाया लेकिन उसे कटवाने की प्रक्रिया सुबह तक जारी रही। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर परीचौक की ओर जाते समय सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन के सामने हाईटेंशन लाइन का पोल गिर गया था, जिसके कारण जाम लग गया था। रात करीब दो बजे तक वाहन चालक जाम से परेशान रहे। जाम में फंसे लोगों ने इस समस्या व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन के सामने बिजली की हाईटेंशन लाइन का पोल गिर गया था, जिसे 12 हाइड्रा की मदद से हटवाया गया। इस प्रक्रिया में काफी सम...