नोएडा, जून 26 -- नरेंद्र मोदी सरकार ने नोएडा को एक और बड़ा तोहफा दिया है। सेमीकंडक्टर यूनिट के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को गौतम बुद्ध नगर में 417 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को मंजूरी दी है। इसे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण विकसित करेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह क्लस्टर 200 एकड़ में फैला होगा, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। इसके जरिए 15 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह क्लस्टर सड़क, रेल और हवाई मार्ग से जुड़ा होगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक पार्क विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने भी बुधवार को परियोजना को मंजूरी दे दी। क्षेत्र में 206.40 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी, फ्लैटेड फैक्टरी और एंकर यूनिट ...