नोएडा, सितम्बर 13 -- नोएडा के एक स्कूल से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर लंच ब्रेक के दौरान खाना गले में अटकने से 10 साल की एक छात्रा की अचानक मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन को इस घटना के बारे में उस वक्त पता चला जब बच्ची खाना खाने के बाद सीढ़ियों के पास अचानक गिर पड़ी। जिसके बाद उसे पास के एक अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि बच्ची के परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और विरोधाभासी दावे करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अस्पताल ले जाने पर स्कूल के लोगों ने उसे वहां भर्ती करवाने की बजाय उसका इलाज कराने की कोशिश की, जिससे की महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना नोएडा के सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में हुई और पीड़िता की पहचान छठी कक्षा की छा...