नोएडा, दिसम्बर 11 -- नोएडा के सेक्टर-51 और 52 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए बन रहे स्काईवॉक का काम एक महीने में पूरा हो जाएगा। यहां लगाए गए ट्रेवलेटर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। 15 जनवरी के बाद स्काईवॉक को लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। स्काईवॉक के लिए ट्रेवलेटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। अब सिर्फ नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के सेक्टर-51 स्टेशन से जोड़ने का काम बाकी रह गया है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने एनएमआरसी से स्टेशन के इस हिस्से की ड्राइंग मांगी है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि एक सप्ताह के अंदर संबंधित हिस्से को जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह काम 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी। स्काईवॉक से जुड़े बाकी काम भी एक महीने के...