प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- देल्हूपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नोएडा से महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं की बस का अगला पहिया गुरुवार दोपहर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर देल्हूपुर के गजेहड़ा जंगल में धुरा टूटने से अचानक निकल गया। बस किनारे जाकर सड़क की रेलिंग से टकरा गई और पलटने से बची। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और दूसरी बस से प्रयागराज रवाना किया। नोएडा के 60 श्रद्धालु एक बस से महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। दोपहर बाद उनकी बस देल्हूपुर के गजेहड़ा जंगल में पहुंची तो उसके अगले पहिये का धूरा टूट गया। बस असंतुलित होकर किनारे हाईवे की रेलिंग के पार गई। हालांकि वह खाई में गिरने से बच गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसओ धनंजय राय ने सभी को बाहर निकलवाया। बाद में दूसरी बसों से ...