नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा के सेक्टर-66 यानी मामूरा स्थित मार्क अस्पताल में दूसरे दिन सोमवार को भी ऑक्सीजन की पाइपलाइन में जोरदार ब्लास्ट हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने अस्पताल का दौरा किया। लगातार दूसरे दिन धमाका और दो बार मेडिकल ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर उसे सील कर दिया है। अब जांच के बाद ही अस्पताल के भविष्य पर निर्णय होगा।दूसरे दिन भी तेज धमाका अधिकारियों ने बताया कि मामूरा स्थित मार्क अस्पताल में सोमवार शाम को दूसरे जोरदार धमाके के बाद सभी मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन शाम करीब पांच बजे फटी। पाइपलाइन फटने से तेज धमाका हुआ। इससे मरीज और तीमारदार घबरा गए। राहत की बात यह रही कि किसी भी मरीज को नुकस...