नोएडा, नवम्बर 2 -- नोएडा के सेक्टर-66 के मामूरा गांव स्थित मार्क अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के आईसीयू में रविवार दोपहर बारह बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसकी वजह से आक्सीजन लाइन में लीकेज के कारण ब्लास्ट हुआ। आईसीयू में भर्ती आठ मरीजों को निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। हालांकि पुलिस, अस्पताल प्रबंधन और अग्निशमन विभाग घटना के पहले ही मरीज की मौत होने की बात कह रहा है।मरीजों को दूसरे वार्ड में लाया गया एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब मार्क अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लगने और ऑक्सीजन लाइन में ब्लास्ट होने की सूचना मिली। हादसे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम घटना के बाद मौके पर पहुंच गई। बिजली गुल होने और आक्सीजन आपूर्ति बाधित होने स...