नोएडा, अक्टूबर 16 -- नोएडा के सेक्टर-12 के बी ब्लॉक स्थित शिव दुर्गा मंदिर के गर्भगृह से बदमाश मंगलवार रात भोले बाबा की पिंडी पर जड़ी पांच-छह किलो चांदी और मूर्तियों से मुकुट चोरी कर ले गए। सेवादार के बुधवार सुबह मंदिर पहुंचने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-12 में शिव दुर्गा मंदिर है। बदमाश मंगलवार देर रात मंदिर के गेट की कुंडी काटकर अंदर घुसे। वहां भोले बाबा की पिंडी पर जड़ी चांदी को चोरी कर लिया। चोरी करने के दौरान पिंडी को भी नुकसान पहुंचाया। साथ ही, चोर मूर्तियों पर लगे चांदी के मुकुट भी ले गए। बुधवार सुबह सेवादार मंदिर पहुंचे तो गेट खुला था। अंदर सामान तितर-बितर फैला था। यह देखकर वह चौंक गए। जानकारी होने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। मंदिर समिति के महासचिव कपिल ने बताया कि चोर मंदिर परिसर से चांदी के...