नोएडा, मई 29 -- चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की ओर जाते समय बुधवार शाम सेक्टर-16ए फिल्म सिटी के सामने दो गाड़ियों की टक्कर हो गई। इससे चिल्ला बॉर्डर की ओर जाम लग गया। इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई। करीब आधा घंटे तक वाहन चालकों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। व्यस्त समय के दौरान अक्सर इस रास्ते पर जाम की समस्या रहती है। बुधवार शाम करीब छह बजे फिल्म सिटी के सामने दो गाड़ियों की टक्कर होने से और लंबा जाम लग गया। जाम लगने की सूचना पाकर पहुंचे यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहनों को एक तरफ हटवाया। इसके बाद जाम में कुछ कमी आई। हालांकि व्यस्त समय होने के कारण सड़क पूरी तरह वाहनों से भरकर चल रही थी। महत्वपूर्ण यह है कि फिल्म सिटी रास्ते पर सिर्फ चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आने वाला ही नहीं ब्लकि डीएनडी से आने वाला भी ट्रैफिक मिलता है। वाहनो...