नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा प्राधिकरण के नए चेयरमैन दीपक कुमार शनिवार को नोएडा आएंगे। वह पहली बार प्राधिकरण के कामकाज की समीक्षा करेंगे और शहर में चल रही परियोजनाओं का हाल जानेंगे। इससे पहले शुक्रवार को सीईओ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। दीपक कुमार को दो सप्ताह पहले नोएडा प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस महीने वह पहली बार तीन अक्तूबर को बोर्ड बैठक में शामिल होने आए थे। अब वह शनिवार को समीक्षा बैठक करने नोएडा आएंगे। वह सुबह 11 बजे सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठक करेंगे। शनिवार को चेयरमैन की समीक्षा बैठक से पहले शुक्रवार को प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने हर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीईओ ने सिविल, बिजली, उद्यान, जनस्वास्थ्य, भूलेख समेत सभी विभागों मे...