नोएडा, मई 20 -- नोएडा के फेज-तीन थाना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बीती रात सड़क किनारे खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। इस घटना में एक शख्स की जलकर मौत हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार रात करीब दो बजे कुछ बसें खड़ी थीं। एक बस के चालक और कंडक्टर ने बस के अंदर खाना बनाकर खाया। खाने के बाद बस में लगी बैटरी से कनेक्शन जोड़कर पंखा चलाकर कंडेक्टर बस की बोनट पर तथा चालक बस की छत पर सो गए। इसी बीच देर रात को बस में आग लग गई। जिस बस में आग लगी उस बस के पास खड़ी एक अन्य बस को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि बस का चालक कूदकर भाग गया,लेकिन बस के अंदर बोनट पर सो रहा परिचालक आग में फंस गया। इस घटना में बुरी तरह...