नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा के सेक्टर-67-69 में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया। यहां पर ट्रैक बनाने और चारदीवारी तोड़ने का काम हो रहा है। चौराहे को संवारने का काम छह महीने में पूरा होगा। यहां लोगों के खानपान के लिए एक क्योस्क बनाया जाएगा। चौराहे का सौंदर्यीकरण करने पर प्राधिकरण करीब पौने पांच करोड़ रुपये खर्च करेगा। नोएडा प्राधिकरण ने इस चौराहे के सौंदर्यीकरण का जिम्मा नमन कंस्ट्रक्शन को दिया है। जिस रोड पर यह चौराहा है, उसे डीएस रोड के नाम से जाना जाता है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस चौराहे के आसपास के 500 मीटर हिस्से में सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया है। यहां पर पेड़ों के अंदर से लोगों के ठहलने के लिए गलियारा बनाया जाएगा। पैदल लोगों के घूमने के लिए पेड़ों के अंदर से पाथवेज बनाया जाएगा। सड़क के...