नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- दिल्ली से सटे और उत्तर प्रदेश के खूबसूरत शहर नोएडा में बच्चों के साथ घूमने-फिरने के लिए यहां के निवासियों को एक और अच्छी जगह मिल गई है। नोएडा के सेक्टर 95 में 'जंगल ट्रेल' पार्क आम लोगों के लिए खुल चुका है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर इसे तैयार कराया है। 120 रुपये टिकट वाले इस पार्क की हम आपको यहां झलकियां दिखा रहे हैं। किसी चिड़िया घर की तरह 'जंगल ट्रेल' पार्क में आप तरह-तरह के जंगली जानवर और पक्षियां देख सकते हैं। बस अंतर यह है कि ये निर्जीव हैं। पार्क में लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ से जानवरों और पक्षियों की प्रतिकृतियां बनाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि पार्क को तैयार करने में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आई है। महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल के बीच यमुना किनारे लगभग...