नोएडा, फरवरी 6 -- नोएडा के चार नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने खोज निकाला। आरोपी कोई बदमाश नहीं बल्कि एक नामी स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। वह दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे पुलिस को स्कूल प्रबंधनों की ओर से सूचना मिली कि उनके पास एक ई-मेल आया है। मेल करने वाले ने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस तरह की सूचनाएं सेक्टर-132 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल, सेक्टर-128 स्थित हेरिटेज स्कूल और सेक्टर-126 स्थित मयूर स्कूल से मिलीं। सभी स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मंगलवार देर रात आया था। धमकी मिलने की जानक...