नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा के सेक्टर-51 के घर की फॉल्स सीलिंग में घुसा कोबरा 52 घंटे में बाहर निकाला जा सका। इस दौरान परिवार के सदस्यों को घर की दूसरी मंजिल पर रहना पड़ा। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि गुरुवार को कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया। सेक्टर-51 के मकान नंबर डी-152 में चमन मावी परिवार के साथ रहते हैं। वह ठेकेदार हैं। परिवार में पत्नी वर्षा मावी, माता-पिता और बेटा हैं। वर्षा मावी ने बताया कि उनके घर के आसपास कई भूखंड खाली हैं और उनमें झाड़ियां हैं। कूड़े का ढेर भी लगा है। आठ सितंबर सोमवार को घर के भूतल पर पांच फीट लंबा कोबरा नजर आया और गायब हो गया। घरेलू सहायिकों ने मंगलवार सुबह पहली मंजिल की रसोई की फॉल्स सीलिंग के शीशे में कोबरा को देखा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दिन में वन विभाग का कर्मचारी आया, लेकिन कोबरा को नहीं निकाल सक...