नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधिग्रहित और विस्थापित होने वाले नगला हुकम सिंह गांव में तीन मंजिला अवैध निर्माण बुधवार को भरभरा कर गिर गया। इसमें दर्जनों मजदूर मलबे में दब गए और एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर NDRF और SDRF की टीम पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य में जुट गईं। इस दौरान उन्होंने मकान के मलबे से एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जीशान पुत्र जाहिद (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त मकान में अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान कुछ मजदूर चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य में लगे हुए थे, जबकि कुछ मजदूर तीसरी मंजिल पर लेंटर में लगी सेंटिंग को हटा रहे थे। निर्माण कार्य...