ग्रेटर नोएडा। आशीष धामा, अप्रैल 28 -- नए सर्किल रेट लागू होने के बाद नोएडा के गांवों में बिजनेस करना ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों से ज्यादा महंगा हो जाएगा। गौतमबुद्ध नगर जिले के तीनों प्राधिकरण ने अपने-अपने क्षेत्र में संपत्तियों की आवंटन दरों में वृद्धि कर दी है। जिला प्रशासन भी गौतमबुद्ध नगर में इसी महीने ही नए सर्किल रेट लागू करने की तैयारी में है। आम लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगकर उन पर अंतिम रिपोर्ट बनाने का काम किया जा रहा है। विभिन्न संपत्तियों की प्रस्तावित नई रेट लिस्ट को भी सार्वजनिक किया जा चुका है। सर्किल रेट बढ़ने के बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों से ज्यादा नोएडा के गांवों में कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना महंगा हो जाएगा। नोएडा के आगाहपुर, चौड़ा रघुनाथपुर गांव में सिंगल कॉमर्शियल प्रॉपर्टी दर 1.36 लाख से 1.90 लाख तक करने ...