नोएडा, जून 13 -- नोएडा। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर एनईए भवन में शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नोएडा के उद्यमियों ने इस हादसे में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। एनईए के विपिन मल्हन ने कहा कि अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा सिर्फ एक समाचार नहीं है यह दुख का पहाड़ है जो ना जाने कितने घरों पर टूट पड़ा है।वो विमान सिर्फ एक मशीन नहीं थी वो एक चलती हुई उम्मीद थी, जिसमें बैठे लोग हमारे अपने थे , कोई भारत का था, कोई विदेश से था, कोई किसी की माँ थी, कोई बेटे के पास लौट रहा था, कोई नौकरी के सफर में था,कोई छुट्टी मनाकर वापस आ रहा था लेकिन किसी को भी क्या पता था कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी। मन व्यथित है, हृदय मौन है और आँखें नम है । हम उन सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं जो आज अपन...