नोएडा। विक्रम शर्मा, मई 5 -- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित सेक्टर-145 नलगढ़ा गांव में शहीदों की याद में वीर रथ पार्क बनाया जाएगा। इसके साथ ही यहां एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें महान स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु समेत करीब 32 शहीदों की स्टोन की प्रतिमाएं लगाकर उनके बारे में जानकारी दी जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वीर रथ पार्क करीब 22 एकड़ में बनाया जाएगा। इसको बनाने में करीब 42 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यूपी के अलग-अलग स्थानों पर शहीद हुए क्रांतकारियों की प्रतिमाएं भी यहां लगाई जाएंगी। यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों और सेना के जवानों के किस्से-कहानियां दीवारों पर लिखी जाएंगी। प्रतीकात्मक रूप में आजादी के समय लड़ाई में इस्तेमाल हुए टैंक रखे जाएंगे। फाइटर जेट भी खड़ा नजर आएगा। लेजर शो का ...