नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नोएडा, देश की राजधानी से सटा हुआ एक बड़ा शहर है, जहाँ बड़ी-बड़ी कंपनियाँ, चमचमाती बिल्डिंग्स और बिजी सड़कें हैं। लेकिन इस चमकते शहर के पीछे कुछ ऐसे रहस्य छिपे हैं जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। नोएडा में दिन में जो जगहें आम और सुरक्षित लगती हैं, वही रात के अंधेरे में डर और सन्नाटे से घिर जाती हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने इन जगहों पर अजीब आवाजें सुनी, धुंधली परछाइयाँ देखीं या ऐसा महसूस किया कि कोई उनके पीछे-पीछे चल रहा हो। चलिए जानते हैं नोएडा की इन्हीं डरावनी जगहों के बारे में, जहाँ लोग दिन में तो आराम से चले जाते हैं लेकिन शाम ढलते ही इन जगहों के पास फटकने से भी कतराने लगते हैं।सेक्टर 77 में बसा एक अपार्टमेंट नोएडा के सेक्टर 77 में एक ऐसा अपार्टमेंट है, जिसे लोग भूतिया कहते हैं। ये देखने में तो बिल्कुल...