नोएडा, नवम्बर 13 -- गौतमबुद्ध नगर में रजिस्टर्ड 1.80 लाख गाड़ियों के दिल्ली-एनसीआर में दौड़ने पर रोक लगा दी गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद ग्रैप-3 के प्रतिबंध लागू होने के साथ ही यह रोक लगाई गई है। दिल्ली और एनसीआर के जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लागू किया गया है। इसके तहत यह वाहन सड़कों पर नहीं दौड़ सकते हैं। यह भी पढ़ें- गूगल मैप बताएगा कितनी रफ्तार में चलाएं गाड़ी, मैप पर दिखेगी 248 सड़कों की स्पीड परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में बीएस तीन मानक वाले 96210 पेट्रोल और 41067 डीजल वाहन रजिस्टर्ड हैं। वहीं, बीएस-4 मानक वाले 42516 डीजल वाहन रजिस्टर्ड हैं। इनमें प्राइवेट और कॉमर्शियल, दोनों तरह...