लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य कर नोएडा खंड-13 में तैनात प्रशासनिक अधिकारी सतेंद्र बहादुर सिंह को घूसखोरी में गिरफ्तार किए जाने के बाद वहां की राज्य कर अधिकारी डा. रमा मिश्रा की भूमिका संदिग्ध होने पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में वह राज्य कर मुरादाबाद जोन कार्यालय से संबद्ध रहेंगी। आयुक्त राज्यकर डा. नितिन बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक सतर्कता अधिष्ठान मेरठ की ट्रैप टीम ने प्रशासनिक अधिकारी सतेंद्र बहादुर सिंह को 19 मई को रंगे हाथों पकड़ा था। इसमें राज्य कर अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। जीपीएस लोकेशन वीडियो में पाया गया है कि सचल दल ने कोई भी वाहन चेकिंग के लिए नहीं रोका गया। ई-वे बिल की चेकिंग न करने से जीएसटी चोरी की और राजस्व नुकसान होने की संभावना को देखते हुए यह कार्रवाई की ग...