नोएडा, नवम्बर 30 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा का एक्यूआई 23 दिनों के बाद रविवार को 300 से कम कम दर्ज किया गया। शहर का एक्यूआई 279 रहा। इससे पहले छह नवंबर को एक्यूआई 300 से कम रहा था। इस दिन एक्यूआई 257 था। इसके बाद से एक्यूआई बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। हर की हवा पांच दिन बेहद गंभीर श्रेणी में भी रही। वहीं, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 268 दर्ज किया गया। शनिवार को भी यहां का एक्यूआई 300 से कम रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...