नोएडा, नवम्बर 21 -- नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। कार्यदिवस में लोग चालक की भर्ती की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। लोग नोएडा डिपो में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पहुंच सकते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में 305 बसें हैं। सभी साधारण और सीएनजी से चलने वाली बसें हैं। दोनों डिपो में एक हजार से अधिक संविदा चालक और परिचालक नियुक्त हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि संविदा चालकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है। इसमें चालकों का आठवी पास, लंबाई 5 फुट तीन इंच और भारी वाहन को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि संविदा चालकों की साक्षात्कार प्रक्रिया चलती रहती है। इसकी वजह कुछ चालकों द्वारा एक साल...