नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातर दूसरे दिन वायु प्रदूषण में मामूली कमी दर्ज की गई। बावजूद दोनों शहरों का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा। नोएडा देश का दूसरा सबसे वायु प्रदूषित शहर रहा। इस महीने नोएडा का एक्यूआई एक दिन भी 200 से कम नहीं हुआ है। नोएडा का एक्यूआई 373 दर्ज किया गया, जो सोमवार के मुकाबले 24 अंक कम है। वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 364 रहा। एक दिन पहले के मुकाबले एक्यूआई 18 अंक कम हुआ। नोएडा का सेक्टर-125 और सेक्टर-116 का एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया। दोनों स्थानों पर पीएम 2.5 और 10 का अधिकतम स्तर 500 से अधिक रहा। ग्रेटर नोएडा के दोनों स्थान का एक्यूआई 400 से कम रहा। हापुड़ के बाद नोएडा देश का सबसे वायु प्रदूषित शहर रहा। नोएडा में 25 दिन से वायु प्रदूषण से राहत नहीं नोएडा में 25 ...