नोएडा, दिसम्बर 14 -- पलूशन की मार स्कूलों पर भी पड़ी है। ग्रैप-4 की पाबंदिया लागू होने और दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 500 के करीब पहुंचने के बाद गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए बड़े बदलावों की घोषणा की है। गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों को अगली सूचना तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। शासन ने पांचवीं तक की कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने का आदेश दिया है। इनकी परिक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। गौतम बुद्ध नगर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में शुरू करने के निर्देश दिए हैं। दोनों मोड में पढ़ाई अब 14 दिसंबर से लेकर अंतिम आदेश तक जारी रहेगी। प्री-नर्...