नोएडा, दिसम्बर 20 -- रवि प्रकाश सिंह रैकवार,नोएडा। बुलंदशहर स्थित नेशनल हाईवे-91 पर मां और नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूट की घटना को बावरिया के एक्सेल गिरोह ने अंजाम दिया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ गिरोह को खत्म करने में जुट गई। फिर एसटीएफ ने वारदात में शामिल बबलू उर्फ गंजा को अलीगढ़ के टप्पल में और अजय उर्फ असलम उर्फ कालिया को नोएडा में मुठभेड़ में मार गिराया। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नोएडा राजकुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि बावरिया के एक्सेल गिरोह के ज्यादातर सदस्य या तो मारे जा चुके हैं या फिर सलाखों के पीछे हैं। कई सदस्यों ने अपराध से दूरी भी बना ली। बुलंदशहर की घटना के बाद यूपी एसटीएफ को मामले में लगाया गया। घटना में शामिल गिरोह के दो बदमाशों को एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग समय में ढेर किय...